मीडिया के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे पीएम किसान सम्मान निधि योजना में लगभग 780 करोड़ रुपए के घोटाले की खबरें सामने आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 13 लाख लोग फर्जी आधार कार्ड बनवाकर पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ नहीं ले रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
पीएम किसान सम्मन निधि योजना जो भारत के गरीब किसानों को खेती करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष 6000 रूपये प्रदान करती है। इस योजना में भारत के बिहार और उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों में फर्जीवाड़ी की खबरें सामने आयी है जिसमे देश के लगभग 13 लाख लोगों ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर लगभग 780 करोड रुपए का फर्जीवाड़ा किया है। जिसके जांच में पाया गया कि बिहार के लगभग 2 लाख लोगों ने फर्जी आधार कार्ड बनवाकर पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करवाया है। सरकार ने ऐसे सभी लोग जो फर्जीवाड़ी में शामिल हैं को नोटिस भेजा है।
सरकार की कार्यवाही से कैसे बचें
यदि पीएम किसान सम्मान निधि का फर्जी लाभ ले रहे 13 लाख लोगों के पास भेजा गया नोटिस आपके पास भी आया है तो तुरंत आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना नाम कटवा ले या सक्षम अधिकारी को इस बात की सूचना दें, ताकि सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई से बचा जा सके।
पीएम किसान सम्मन निधि के बारे में
पीएम किसान सम्मान निधि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही एक योजना है जिसमें किसानों को हर 4 महीने पर 2000 रूपए की किस्त खेती करने हेतु सहायता राशि के रूप में प्रदान किया जा रही है। केंद्र सरकार द्वारा 23 जून 2024 तक किसानों को 17 किस्तें दी जा चुकी है।
पीएम किसान सम्मान निधि का 18वां किस्त कब आएगा?
पीएम किसान सम्मन निधि का अगला किस्त अक्टूबर 2024 माह के आखिरी तक किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दिये जानें की पूरी संभावना है।
पीएम किसान सम्मान निधि का 19वां किस्त कब आएगा?
पीएम किसान सम्मन निधि की हर किसी की हर क़िस्त 4 महीने के अंतराल पर दी जाती हैइसलिए पीएम किसान सम्मन निधि का 19वां किस्त फरवरी या मार्च 2025 माह के बीच तक किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दिये जायेंगे।
हमारे वेबसाइट www.thenewsmunch.com पर प्रकाशित ख़बर को पढ़कर आपको कैसा लगा comment करके जरुर बताए और अगर आप कुछ पूछना या सुझाव देना चाहते हैं तो भी comment करना न भूलें।